Khargone News: टैंकर में आग, 6 लोगों की उपचार के दौरान मौत, अब तक 7 की मौत

454
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन – गत दिनों खरगोन जिले के बिष्टान थाना क्षेत्र में पेट्रोल टैंकर पलटने की दर्दनाक घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें इंदौर में कल उपचाररत 5 लोगों की मौत हुई। उपचार के दौरान ही एक की मौत पहले हो चुकी है। घटना के दिन ही एक महिला की भीषण स्थिति में मृत्यु हो गई थी।

बता दें कि 26 अक्टूबर को हुए इस दर्दनाक हादसे में 23 ग्रामीण चपेट में आए थे। हादसे में गंभीर 17 बर्न पीडित मरीजो को इंदौर रेफर किया गया था। एक युवती की मौके पर मौत हो गई थी। 6 ग्रामीणों की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हुई। 26 अक्टूबर को पेट्रोल डीजल से टैकर पलटने के बाद भीषण आग लगने से यह घटना खरगोन जिले में बिस्टान थाना इलाके के अंजनगाव में हुई थी।

कल इंदौर के चिकित्सालय में जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनके नाम इस प्रकार हैं:
अनिल नत्थू (25) M
केन्या तैरसिंह (35) M
मुनीम भावसिंह (30) M
नाथू मानसिंह
हीरालाल सरदार