शासन ने IAS अधिकारी को बनाया राज्य शिष्टाचार अधिकारी

1434
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

शासन ने IAS अधिकारी को बनाया राज्य शिष्टाचार अधिकारी

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी दिलीप कुमार कापसे उपसचिव को मध्य प्रदेश का राज्य शिष्टाचार अधिकारी पदस्थ किया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि शासन ने अब इस पद को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया है।