GAD ने विभागों से पूछा- कितने कर्मचारियों ने नहीं लिया Basic Computor Course का Training

918
Finance Department Issued Orders

GAD ने विभागों से पूछा- कितने कर्मचारियों ने नहीं लिया Basic Computor Course का Training

भोपाल: मंत्रालय में तृतीय श्रेणी और उससे उपर के कर्मचारियो के लिए सरकार ने Basic Computor Course का प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है। लेकिन अभी भी कई कर्मचारियों ने यह प्रशिक्षण पूर्ण कर सर्टिफिकेट GAD के पास जमा नहीं कराया है।

अब सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के आला अफसरों से कहा है कि प्रशिक्षण पूरा कराकर सर्टिफिकेट सामान्य प्रशासन विभाग की स्थापना शाखा में उपलब्ध कराएं।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत राज्य सरकार ने 6 जून से 10 जून और 12 सितंबर से 29 सितंबर के बीच शासकीय सेवकों के लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर अंतर्गत बेसिक कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था। इस प्रशिक्षण का एक मैन्युअल तैयार किया गया है जिसे सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर सभी विभागों के शासकीय सेवकों की सुलभता के लिए अपलोड किया गया है। प्रशिक्षण के बाद अभी तक सभी सरकारी विभागों ने प्रशिक्षण पूरा करने के सर्टिफिकेट जीएडी के पास जमा नहीं कराए है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों से रिकार्ड मांगा है कि कितने शासकीय सेवकों ने बेसिक कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है और कितनों ने नहीं किया है। सभी के प्रशिक्षण पूरा करने के सर्टिफिकेट भी मांगे गए है। जिन्होंने प्रशिक्षण नहीं किया है उन्हें एक मौका और दिया जाएगा।

*ई-आफिस शुरु करने में आ रही दिक्कत-* 

राज्य सरकार मंत्रालय में ई-आॅफिस सिस्टम शुरु करा चुकी है। लेकिन जो पुराने कर्मचारी है उनमें कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेने में रुचि नहीं है। वे अक्सर प्रशिक्षण नहीं लेते है। इसके चलते फाइलों के ई मूवमेंट में दिक्कत आती है। सभी विभागों में यह शुरु नहीं हो पा रहा है। इसलिए अब सरकार का जोर है कि सभी कर्मचारियों को पहले बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि सभी कम्प्यूटर आॅपरेट कर सके और फाइलों का मूवमेंट ई आॅफिस के जरिए ही हो सके ताकि फाइलों को ट्रेक किया जाए और इनके गुमने या देरी पर संबंधित की जवाबदेही तय की जा सके। इससे आमजन के काम, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर सभी प्रशासनिक कार्यो में गति आ सकेगी