साउथ अफ्रीका की 33 रन से हार

शादाब का ऑलराउंड परफॉर्मेंस

401

साउथ अफ्रीका की 33 रन से हार

सिडनी का मौसम हुआ मेहरबान, पाकिस्तान को मिला जीवनदान

सिडनी

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में जीवनदान मिल गया। बारिश की मेहरबानी से ही सही, टूर्नामेंट में पाकिस्तान की उखड़ती सांस वापस आ गई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए ग्रुप 1 के एक अहम मुकाबले में कप्तान बाबर आजम और टी20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज रहे मोहम्मद रिजवान भले ही एक बार फिर से फेल हो गए, पर पाकिस्तान ने बाजी मार ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत ने एकबार फिर से सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान की वापसी करा दी। इस जीत की बदौलत पाकिस्तान ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए। बाबर और रिजवान के फ्लॉप होने के बाद शादाब खान ने 22 बॉल में 52 रन की पारी खेली। इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए। इफ्तिखार अहमद ने 35 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट एनरिक नोर्त्या ने लिए।
जवाब में साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे। इस दौरान बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। खेल जब फिर शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 14 ओवर में 142 रन का टारगेट मिला। अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान अभी भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में…
पाकिस्तान का अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश से है। पाकिस्तान की टीम यह मैच भी जीत लेती है तो उसके 6 पॉइंट्स हो जाएंगे। यह तो रही बात उस जीत की जो पाकिस्तान को अब भी चाहिए। अब उस चमत्कार की बात कर लेते हैं, जो अगर नहीं हुआ तो पाकिस्तान टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच सकती। यह चमत्कार दो में से किसी एक मैच में भी हुआ तो बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
ये दो मैच साउथ अफ्रीका V/S नीदरलैंड और भारत V/S जिम्बाब्वे हैं। अगर साउथ अफ्रीका या भारत में से एक भी टीम अपना आखिरी मैच हारती है तो बांग्लादेश पर विजय हासिल करने की स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर:
20 ओवर में पाकिस्तान 185/9 (शादाब खान 52, इफ्तिखार अहमद 51; एनरिक नॉर्टजे 4/41)।
दक्षिण अफ्रीका: 14 ओवर में 9 विकेट पर 108 (डी/एल विधि) (टेम्बा बावुमा 36; शाहीन शाह अफरीदी 3/14)।