Indore : कोरोना संक्रमण (Corona Infection) अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। तीन दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या शून्य (Zero) रही। 17 माह के कोरोना काल में यह पहला मौका है, जब संक्रमितों की संख्या लगातार तीन दिन Zero आई है। एक्टिव मरीज भी सिर्फ 8 रह गए।
शहर में सैंपल टेस्टिंग की संख्या भी घटी है। कुछ समय पहले रोज औसतन 8 से 10 हजार सैंपल टेस्ट किए जाते थे, अब औसतन 5 हजार किए जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों में कुल 15388 सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें सोमवार सहित तीन दिन तक संक्रमितों की संख्या शून्य रही। वैक्सीनेशन के मामले में इंदौर ने पहले डोज में 100% टारगेट पूरा कर लिया।
जबकि, दूसरा डोज अभी 55% ही हुआ है। इसे भी 100% करने पर जोर दिया जा रहा है! लेकिन, अब लोग ज्यादा गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। अभी 6 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिनकी ड्यू डेट निकल चुकी है, फिर भी वे दूसरा डोज लगाने आगे नहीं आ रहे हैं।
कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का पहला डोज लग चुका है, वे दूसरा डोज जरूर लगवाएं और खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखें। मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन किया गया। बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरा डोज का वैक्सीनेशन किया जाएगा।