Hawkers Zone in Bogda : तीन इमली और बंगाली ब्रिज के बोगदों में हॉकर्स झोन बनेंगे!  

538

Hawkers Zone in Bogda : तीन इमली और बंगाली ब्रिज के बोगदों में हॉकर्स झोन बनेंगे!

Indore : शहर के यातायात को दुरुस्त रखने निगम लगातार करोड़ों के काम कर रहा है। सड़क निर्माण के साथ फुटपाथ पर धंधा करने तथा ठेले वालों को तीन इमली तथा बंगाली ब्रिज के बोगदों में हॉकर्स झोन में भेजने का काम भी शुरू किया जाएगा। हॉकर्स झोन को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा।

तीन इमली ब्रिज के बोगदे के एक हिस्से में दीनदयाल रसोई योजना का काउंटर भी तैयार होगा। इस काम को दस दिन में पूरा कर लिया जाए। यह निर्देश निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने दिए। रसोई योजना के काउंटर पर 10 रुपए में यात्रियों व अन्य लोगों को भरपेट भोजन कराया जाएगा।

तीन इमली चौराहे पर बस स्टैंड होने से अल सुबह से लेकर देर रात तक बसों की आवाजाही बनी रहती है। यात्री यहां सस्ते दाम पर भोजन ले सकेगा। काउंटर का समय सुबह 11 से दोपहर 3 तथा शाम 6 से रात 9 बजे तक रहेगा।

ठेले वालों का सर्वे

दोनों स्थानों पर बनने वाले हाकर्स झोनों के लिए ठेले वालों का सर्वे किया जाएगा। सर्वे के बाद उन्हें झोन तक जाने की समझाइश दी जाएगी। झोन पर सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ठेले वाले को अलग-अलग साइज की दुकानें आवंटित करेंगे। यहां बंगाली चौराहा, पालदा रोड और उसके आसपास के बाजार क्षेत्रों के रेहड़ी और ठेले वालों को दुकान आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी।