Satyendra Jain Controversy: DG जेल हटाए गए

623

Satyendra Jain Controversy: DG जेल हटाए गए

नई दिल्ली: नई दिल्ली के LG ने कल अचानक DG जेल को हटा दिया है। हालांकि इस बात का एहसास पहले से ही था क्योंकि जिस तरह की कंट्रोवर्सी आप मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को लेकर चल रही थी उससे माना जा रहा था कि जेल डीजी को कभी भी हटाया जा सकता है।

संदीप गोयल 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं जिन्हें डीजी जेल से हटाकर पीएचक्यू को रिपोर्ट करने का कहा गया है। गोयल के स्थान पर 1989 बैच के ही IPS अफसर संजय बेनीवाल अब DG जेल होंगे।