Action : सड़क किनारे दुकान खोलकर प्लॉट बेचने वालों को खदेड़ा

706

Indore : नगर निगम कमिश्नर (Nagar Nigam Commissioner) प्रतिभा पाल के निर्देश पर अपर कमिश्नर देवेंद्र सिंह ने सड़क किनारे अवैधानिक रूप से केनोपी एवं बैनर लगाकर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में प्लॉट और मकान के संबंध में नागरिकों को गलत जानकारियां देकर भ्रमित करने वालों पर कार्रवाई की गई।

ये लोग प्लॉट और मकान को लेकर भ्रमित करने वाली जानकारी प्रलोभन देकर नुकसान पहुंचाते हैं। इन दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके तहत बापट चौराहा से लव कुश चौराहा होते हुए उज्जैन टोल नाके तक रिमूवल कार्रवाई की गई।

Action

रिमूवल विभाग ने 10 से अधिक ऐसे भूखंड विक्रेताओं, दलालों के बैनर, कैनोपी, छतरी, फ्लेक्स एवं अन्य सामग्री जब्त की। यह कार्रवाई शहर में ऐसे दलाल के विरुद्ध की गई, जिनके द्वारा नागरिकों को प्रलोभन देकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी!