Tragic Road Accident: 3 की मौत, 3 गंभीर घायल, जान बचाने कूदा ड्राइवर

434
Road Accident
Road Accident

Tragic Road Accident: 3 की मौत, 3 गंभीर घायल, जान बचाने कूदा ड्राइवर

मोहित राठौर की रिपोर्ट

शुजालपुर. नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की आन द स्पॉट मौत हो गई है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना को देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि वाहनों के परखच्चे तक उड़ गए हैं।

आमने सामने टकराए ट्रैक्टर और कार
आष्टा- शुजालपुर नेशनल हाईवे 752 सी पर ग्राम अमलाय के समीप तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर और कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही कार में सवार दो अन्य घायल हुए, उधर ट्रैक्टर पर सवार किसान भी गंभीर रूप से घायल हुए, घायलों का उपचार शुजालपुर के अस्पताल में किया जा रहा है।

यहां हुआ है भीषण सडक़ हादसा
बताया जाता है कि शुजालपुर सिटी व रायपुर निवासी इंदौर से इलाज करा कर शुजालपुर आ रहे थे। तभी गत रात अमलाय व जेठडा जोड़ के मध्य यह कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराई। इस टक्कर में दोनों ही वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दो एंबुलेंस, हंड्रेड डायल,पुलिस थाना मंडी से स्टाफ पहुंचा,घायलों को उपचार के लिए शुजालपुर लाया गया।

जान बचाने कूदा चालक
ट्रैक्टर पर सवार चाकरोद निवासी किसान धीरज पिता बागमल जैन ने बताया कि वह अपने गेहूं बेचने के लिए आष्टा जा रहा था। तभी मैदा फैक्ट्री के समीप तेज गति से आ रही कार को देखकर ट्रैक्टर चालक घबरा गया। ट्रैक्टर चालक दुर्घटना होते ही जान बचाने के लिए कूद गया। लेकिन उसके पैरों पर पहिए चड़ गए, जिससे दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

इन लोगों की हुई मौत
थाना प्रभारी मंडी संतोष वाघेला ने बताया कि दुर्घटना में हरि सिंह पिता भंवरलाल पुष्पद 62 वर्ष निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी, नरेंद्र माहेश्वरी पिता पन्नालाल 50 वर्ष निवासी डाबरीपुरा शुजालपुर सिटी एवं माधव सिंह चौहान पिता मोहनलाल 65 वर्ष निवासी रायपुर की मृत्यु हो गई। साथ ही राजू पिता हरि सिंह पुष्पक 32 वर्ष निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी, लखन नानूराम चौहान 52 वर्ष निवासी रायपुर एवं ट्रैक्टर पर सवार धीरज पिता बागमल जैन निवासी चाकरोद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए शुजालपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।