Transfer Of Tehsildar And Naib Tehsildars: कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले

1995
New Posting Of Tehsildar's

भोपाल: राज्य शासन ने कल रात कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रभावित अधिकारियों में 7 तहसीलदार और 90 नायब तहसीलदार शामिल हैं।

सात तहसीलदारों को यहां से वहां किया गया है। वे है:
इंदौर के तहसीलदार राजेश सोनी को नीमच, गुना के संदीप श्रीवास्तव को खरगोन, दीपक शुक्ला को ग्वालियर से अशोकनगर, दीपाली जाधव को पन्ना से धार, रामस्वरूप जायसवाल को छतरपुर से उज्जैन, सतीश वर्मा को सागर से छतरपुर और रीना जैन को गुना से रतलाम स्थानांतरित किया गया है।