IFT : इंदौर में ‘आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता’ का शुभारंभ!

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे ने भी टेनिस खेला!

521
IFT : इंदौर में 'आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता' का शुभारंभ!

IFT : इंदौर में ‘आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता’ का शुभारंभ!

Indore : प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज इंदौर में मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित IFT पुरुष 25 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री यशोधरा राजे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा भी की। इस अवसर पर टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर भी मौजूद थे। बताया गया कि 8 नवंबर से मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ होंगे। वहीं 6 व 7 नवंबर को क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में पुरुष एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे।

IFT : इंदौर में 'आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता' का शुभारंभ!

प्रतियोगिता में भारत के अलावा अमेरिका, इजरायल, यूक्रेन, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, सर्बिया, जापान, ब्राजील, द. कोरिया, इटली, मलेशिया के 60 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि 25 हजार डॉलर इनामी राशि वाली यह प्रतियोगिता इंदौर में पहली बार होने जा रही है।