Rain In Uttarakhand:बारिश ने तोड़ा 107 सालों का रिकॉर्ड, अबतक 46 लोगों की मौत, 11 लापता

625

Rain In Uttarakhand:बारिश ने तोड़ा 107 सालों का रिकॉर्ड

उत्तराखंड में 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक तबाही वाली बारिश हुई. इसका पूर्वानुमान मौसम विभाग ने पहले ही जता दिया था, जिसको देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया था.

लेकिन कुमाऊं में बारिश(Rain in Uttarakhand) इस कदर बरसी की रिकॉर्ड तो टूटे ही कई लोगों की जान भी चली गई. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मुक्तेश्वर में 107 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा वहीं पंतनगर में 24 घंटों में 403.9 मिलीमीटर बारिश ने पिछले 31 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा. पंतनगर में इससे पहले 1990 में 228 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

uk rain today sixteen nine
उत्तराखंड में तबाही वाली बारिशRain in Uttarakhand

उत्तराखंड में आफत की बारिश(Rain in Uttarakhand )ने चारों ओर तबाही मचाई साथ ही 107 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कुमाऊं के मुक्तेश्वर में जहां बारिश ने 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं पंतनगर में 31 साल का पुराना रिकॉर्ड टूटा है.

मुक्तेश्वर में पिछले 24 घंटों में 340.8 मिलीमीटर बारिश हुई इससे पहले मुक्तेश्वर में 107 साल पहले 18 सितंबर 1914 में 254.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

Also Read ;Viral Video: रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली बहे,लोगों ने तैरकर बचाई जान,बड़ा हादसा टला

प्रदेश में पिछले तीन दिनों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. इस बार बारिश का केंद्र बिंदु कुमाऊं रहा जहां आफत की बारिश से तबाही जैसा मंजर देखने को मिला.

Rain in Uttarakhand
Rain in Uttarakhand

चंपावत में 580 मिमी, नैनीताल 530 मिमी, ज्योलीकोट 490 मिमी, भीमताल 400 मिमी, हल्द्वानी 300 मिमी, रूद्रपुर 480 मिमी बारिश हुई. गढ़वाल क्षेत्र की बात करें तो कोटद्वार में 140, थलीसैण 140, श्रीनगर 130, जोशीमठ 190, रूद्रप्रयाग 110, गंगानगर 100 और देवप्रयाग में 120 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश हुई है.

Rain in Uttarakhand

अभी तक 46 लोगों की मौत

देवभूमि उत्तराखंड में बारिश के तांडव से अभी तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं आफत की बारिश से 12 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उत्तराखंड में जिलेवार मौतों के आंकड़ों को देखें तो चम्पावत-5 पौड़ी-3 पिथौरागढ़-1, नैनीताल-28, अल्मोड़ा-6, उधमसिंह नगर-2 और बागेश्वर-1 मौत हुई है.