नर्सिंग होम मरीजों को भर्ती नहीं करेंगे

IMA एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन की बैठक में लिया निर्णय

724

नर्सिंग होम मरीजों को भर्ती नहीं करेंगे

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। उज्जैन के सभी नर्सिंग होम 14 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए नए मरीजों को भर्ती नहीं करेंगे। इस निर्णय के समर्थन में आईएमए के समस्त चिकित्सक भी अपनी क्लीनिक बंद रखेंगे।

उक्त निर्णय 10 नवंबर को आईएमए एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन की उज्जैन इकाई की बैठक में लिया गया। आईएमए और नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ तपन शर्मा एवं डॉ अजय खरे ने बताया कि शासन से यह मांग की गई है कि नर्सिंग होम का पंजीकरण और नवीनीकरण में आ रही समस्त बाधाओं को तुरंत दूर किया जाए ताकि चिकित्सक भयमुक्त होकर अपना कार्य कर सकें। नए नियमों के तहत जिन चार बिंदुओं फायर एनओसी, बिल्डिंग परमिशन, बिल्डिंग कंपलीशन, सर्टिफिकेट, आवासी/व्यवसाई भूमि को शासन अनिवार्य कर रहा है उनका पालन असंभव है।

आईएमए ने मांग की कि फायर सेफ्टी के सभी उपकरण लगाने के बाद सी.एम.एच.ओ. को सभी अस्पतालों के पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहिए अन्यथा हमारी संस्था के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। हम यह भी जानते हैं कि हमारे इस निर्णय से लगभग 10 हज़ार परिवार बेरोजगार हो जाएंगे। लगभग 10 से 20 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा, जनता को होने वाली इस असुविधा के लिए हमारी संस्था क्षमा प्रार्थी है और शासन से आग्रह करती है कि हमारी समस्या का समाधान निकालें ताकि हमें यह कदम उठाना ही ना पड़े। बैठक में उज्जैन शहर के समस्त नर्सिंग होम संचालक और वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।