टीम इंडिया की हार से ICC को बड़ा नुकसान
मेलबोर्न : टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद भारत के 15 साल बाद भी विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। जहां भारत की इस हार से करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल टूट गए। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (को भी इस हार के बाद तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। इस मैदान की दर्शक क्षमता तकरीबन 1 लाख लोगों की है।
इस मैदान पर टीम इंडिया ने दो मैच टूर्नामेंट में खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में यहां तकरीबन 92 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के सुपर 12 के आखिरी मैच में भी 82 हजार से ज्यादा संख्या में दर्शक मौजूद थे। इन दोनों मैचों की गिनती देखने के बाद उम्मीद थी कि अगर फाइनल में टीम इंडिया जाती और कहीं सामने पाकिस्तान ही होता तो दर्शकों की मौजूदगी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते थे। लेकिन अब सेमीफाइनल में भारत की हार से जहां ब्रॉडकास्टर्स को तो नुकसान होगा ही वहीं आईसीसी को भी घाटा झेलना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के फाइनल में नहीं खेलने के कारण खिताबी जंग के लिए टिकट के दाम में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले फाइनल मैच के लिए अडल्ट्स के लिए टिकट की कीमत तकरीबन 299 डॉलर (लगभग 24 हजार चार सौ रुपए) थी। वहीं टीम इंडिया के बाहर होने के बाद अब यह कीमत घटकर 225 डॉलर (लगभग 18 हजार रुपए) तक हो गई है। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत भी घटकर 60 डॉलर तक आ गई है।