वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद विराट कोहली का छलका दर्द

'हम सपना पूरा नहीं कर सके’

621
Kohli Stepped Down as Captain : कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद विराट कोहली का छलका दर्द

एडिलेड: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद देशभर में चारों ओर निराशा का माहौल था। करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल गुरुवार 10 नवंबर को टूटे जब इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में 10 विकेट से मात दी। टीम इंडिया की इस हार के बाद टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर और भारत की रन मशीन विराट कोहली काफी निराश दिखे। मैच के बाद साफ देखा जा सकता था कि विराट कितना भावुक थे और उनकी आखों से साफ-साफ निराशा झलक रही थी। इस हार के बाद शुक्रवार को विराट ने सोशल मीडिया पर भी एक इमोशनल पोस्ट लिखा।

विराट कोहली ने इस पोस्ट में अपने व टीम के सपने के पूरा नहीं होने का जिक्र किया। साथ ही सभी फैंस और सपोर्टर्स का भी धन्यवाद अदा किया। इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया भले नॉकआउट में हारकर कप से चूक गई हो, लेकिन विराट ने जो इस बार बल्लेबाजी की है उसने पूरी दुनिया को फिर से बता दिया कि किंग इज बैक। विराट कोहली ने 6 मैचों की 6 पारियों में कुल 296 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए। वह मौजूदा समय में टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। फाइनल में अगर एलेक्स हेल्स (211) 86 रन और जोस बटलर (199) 98 रन बनाते हैं तो ही विराट पीछे होंगे।

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के राष्ट्रगान के समय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’हम ऑस्ट्रेलिया से जा रहे हैं। हम अपने सपने को नहीं पूरा कर सके। दिल में निराशा के साथ हम जा रहे हैं। लेकिन इस दौरान कई यादगार लम्हें भी हमको मिले। यहां से हम और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। सभी फैंस का धन्यवाद जो भारी संख्या में हमारा समर्थन करने के लिए स्टेडियम आए। अपने देश का प्रतिनिधित्व करके और टीम इंडिया की जर्सी पहनके हमेशा गर्व महसूस क