15 IAS Officers Appointed As OSD: 15 IAS अधिकारी OSD नियुक्त

1243
IAS Transfer

15 IAS Officers Appointed As OSD: 15 IAS OSD नियुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 के 15 अधिकारी को वेस्ट बंगाल सरकार ने विभिन्न विभागों में OSD नियुक्त किया है।
रौनक अग्रवाल को वित्त,नेहा बनर्जी और शुभम अग्रवाल को मुख्य सचिव, अनन्या सिंह को लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, आशीष कुमार को पंचायत और ग्रामीण विकास, अवध सिंघल को नगरीय विकास, पाटिल योगेश अशोकराव को गृह , सौरव पांडे को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, नवनीत मित्तल को पर्यटन, मनजीत कुमार यादव को तकनीकी शिक्षा, उत्कर्ष सिंह को खाद्य और आपूर्ति, तेजा दीपक वंद्वासी को लघु और मध्यम उद्योग विभाग और टेक्सटाइल, विष्णुदास को मछली पालन, शुभम कुंडल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और एकम सिंह को महिला और बाल विकास विभाग का OSD नियुक्त किया गया है।