Agreed to Polygraph Test : AAP पर आरोपों के मामले में सुकेश पॉलीग्राफ टेस्ट को राजी!

लेकिन, केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी पॉलीग्राफ टेस्ट की शर्त रखी!

495

Agreed to Polygraph Test : AAP पर आरोपों के मामले में सुकेश पॉलीग्राफ टेस्ट को राजी!

New Delhi : महाठग और जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर आए दिन ‘आम आदमी पार्टी’ (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन को लेकर सनसनीखेज खुलासे कर रहा है। शुक्रवार को इस विवाद में एक नया मोड़ तब आ गया, जब उसने अपने वकीलों को लिखे पत्र में खुद का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर सहमति दी। हालांकि, इसके साथ ही उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग की।

सुकेश ने तिहाड़ वसूली मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत वापस लेने के लिए उसको लगातार धमकियां दी जा रही हैं। इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने अपना स्थानांतरण किसी और जेल में करने को कहा था।

यह पत्र 7 नवंबर को लिखा गया था। उसके वकील अशोक के सिंह ने 9 नवंबर को यह पत्र उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपा था। सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में दावा किया था उसके पास AAP नेताओं खिलाफ बहुत महत्वपूर्ण सबूत मौजूद हैं। उसका कहना था कि AAP के नेता भी इस बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।

सुकेश ने आशंका जताई थी कि AAP के नेता उसको और उसकी पत्नी लीना पॉलोज को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सुकेश की पत्नी लीना पॉलोज भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंडोली जेल में बंद हैं। सुकेश का आरोप था कि जेल अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उसे परेशान कर रहे हैं और लगातार उस पर दबाव भी बना रहे हैं।

उसका आरोप है, कि सत्येंद्र जैन उसे समझौते का प्रस्ताव भेज रहे हैं और उसे धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उसने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो उसे सबक सिखाया जाएगा। उसने दावा किया कि जेल प्रशासन पर सत्येंद्र जैन और केजरीवाल का नियंत्रण है। AAP पहले ही सुकेश के आरोपों का खंडन कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को ध्यान बांटने की रणनीति का हिस्सा करार दिया था।

वहीं सुकेश के आरोपों के सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा को आम आदमी पार्टी पर सियासी हमले करने का मौका मिल गया है। भाजपा इस मामले में दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने की मांग कर चुकी है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इतने बड़े आरोपों पर चुप्पी साधे रखेंगे!