Mayor Overwhelmed : महापौर ने चेतन कश्यप के बारे में ऐसा क्या कह दिया कि बवाल हो गया!
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam : एक नेता की दूसरे नेता के प्रति बहुत ज्यादा आसक्ति कई बार उसे परेशानी में डाल देती है, जैसा आज रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल के साथ हुआ। ‘चेतन कश्यप फाउंडेशन’ के प्रतिभा सम्मान समारोह में वे अभिभूत होकर मंच से ऐसा कुछ बोल गए कि उन्हें उस बात को बाद में संभालना मुश्किल हो गया।
महापौर ने मंच पर मौजूद MLA चेतन कश्यप को प्रधानमंत्री कह दिया। निश्चित रूप से उन्होंने ये गलती से कहा होगा, पर इस गलती को सुधारने में उन्होंने बाद में भी अपने भाषण में कई गलतियां की। जिस समय प्रहलाद पटेल ने ये बाद कही मंच पर अतिथि के रूप में प्रदेश के नगरीय प्रसाशन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद गुमानसिंह डामोर, रतलाम के MLA चेतन्य कश्यप बैठे थे।
महापौर ने कहा कि ऐसे गरीब जिनके पास रहने को घर नहीं है, उनके लिए आवास की व्यवस्ता चेतन कश्यप ने की व्यवस्था की। उनको वहीं पर रोजगार देने की प्लानिंग भी की गई। आज उनकी यह प्लानिंग देश के प्रधानमंत्री चेतन कश्यप (फिर जुबान फिसली) ने की। हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी ने पूरे देश में लागू की, मेरे मुंह से निकल गया देश के प्रधानमंत्री चेतनजी ने! हो सकता है कि आने वाले समय में हम उनको प्रधानमंत्री के रूप में देखें!
महापौर ने आगे कहा कि आप सबकी दुआ रही और साथ रहा तो हम आने वाले समय में चेतन जी को उस मुकाम पर भी देखेंगे! मेरा मानना है कि हिंदुस्तान में चेतन कश्यप पहले ऐसे नेता है जिन्होंने गरीबों के आवास के लिए कई वर्षों पहले सोचा और उनकी व्यवस्था की। उसी मॉडल को मोदीजी ने देशभर में लागू किया। हम भाग्यशाली हैं कि हम इनके साथ नगर के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
इस मंच पर अतिथियों के साथ मंच पर वे बच्चे भी बैठे थे, जिनका सम्मान होना था। ये वे प्रतिभाशाली बच्चे थे, जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक लेकर आए है। समारोह में मंत्री भूपेंद्रसिंह ने अपने संबोधन में ऐसे आयोजन को भारत के भविष्य का सम्मान बताते हुए रतलाम विधायक चेतन्य कश्यप की तारीफ की।
रतलाम महापौर ने तो रतलाम MLA चेतन्य कश्यप की तारीफ़ के चक्कर में जो कहा वो राजनीतिक बवाल बन गया। पहले तो महापौर ने चेतन्य कश्यप को प्रधानमंत्री बुलाया फिर खुद को संभाल लिया। लेकिन, उन्होंने यह भी कह दिया कि चेतन्य कश्यप की आवास योजना की प्लानिंग को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लागू किया है। उन्होंने कहा कि आपकी दुआ रही तो चेतन्य कश्यपजी प्रधानमंत्री के मुकाम तक जरूर पहुचेंगे।