Who Will Be Next CS: कौन होगा MP का अगला चीफ सेक्रेटरी! CM ने नहीं खोलें पत्ते!

1694

Who Will Be Next CS: कौन होगा MP का अगला चीफ सेक्रेटरी! CM ने नहीं खोलें पत्ते!

सुरेश तिवारी की खास खबर

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस इसी माह 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। पहले यह चर्चा थी कि उनका ही एक्सटेंशन होगा पर लगता है अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है।
उनके सक्सेसर को लेकर पिछले एक माह से कई नाम चर्चा में हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने इस मामले में अभी तक अपने पत्ते खोले नहीं हैं। प्रशासनिक और सियासी गलियारों की चर्चा पर अगर भरोसा किया जाए तो अनुराग जैन का नाम इस मामले में सबसे आगे हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अनुराग जैन वर्तमान में भारत सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय में औद्योगिक निवेश और प्रोत्साहन विभाग में सचिव हैं और वे प्रधानमंत्री कि गुडबुक्स वाले अधिकारी भी माने जाते हैं।(वे उन बिरले अधिकारियों में है जिन्हें PM मोदी नाम से बुलाते है) इस बीच अनुराग जैन मुख्यमंत्री से कई बार मिल चुके हैं और माना जा रहा है कि वही अगले मुख्य सचिव होंगे।
लेकिन, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि उनकी जमावट दिल्ली में बहुत अच्छी हैं इसलिए वे बहुत ज्यादा भोपाल आने के उत्सुक नहीं है। यह भी माना जा रहा है कि अगर उन्हें मुख्य सचिव बनाया जाना है तो उनके OSD के आदेश इसी सप्ताह हो सकते हैं।

Story Banner ACS Anuraj Suleman

इस बीच एक नाम फिर बहुत तेजी से चला है वह है मोहम्मद सुलेमान का। वे भी 1989 बैच के ही अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री के निकट अधिकारियों में माने जाते हैं। लोगों का मानना है कि कई कारणों से सीएम विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुलेमान को प्राथमिकता दे सकते है। इसके अलावा एक और नाम सामने आ रहा है वह है अजय तिर्की का। अजय तिर्की वर्तमान में इकबाल सिंह बैंस के बाद मध्य प्रदेश कैडर में सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। वे 1987 बैच के अधिकारी हैं और केंद्र सरकार में सचिव हैं।(वैसे मध्यप्रदेश कैडर के ही 1987 बैच के संजय कुमार सिंह भी केंद्र सरकार में सचिव हैं लेकिन वे अगले माह दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं जबकि अजय तिर्की का रिटायरमेंट 1 साल बाद दिसंबर 23 में है) सरकार अगर आदिवासी कार्ड खेलकर अजय तिर्की को मुख्य सचिव बना दे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। बताते हैं कि अजय तिर्की को लेकर किसी महत्वपूर्ण उच्च स्तर से भी संकेत मिल सकते है।
इन सब नामों के साथ ही वरिष्ठता के मान से 1988 बैच की वीरा राणा,1989 बैच के जेएन कंसोटिया और विनोदकुमार भी लाइन में है। इसी बैच के आशीष उपाध्याय और राजीव रंजन केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ है और वे शायद ही मध्य प्रदेश आना चाहेंगे। इन सबके अलावा 1990 बैच के अधिकारी डॉ राजेश कुमार राजौरा, शिव नारायण मिश्रा और मलय श्रीवास्तव के नाम भी कभी-कभी चर्चा में आते हैं।

कुल मिलाकर आज की स्थिति में एमपी के नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर दृश्य साफ नहीं है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले दिनों में सीएम शिवराज किसके नाम पर मुहर लगाते है।