मंत्री सिलावट ने एक करोड़ 88 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

372

मंत्री सिलावट ने एक करोड़ 88 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

इंदौर: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्राम नेपानिया के वार्ड क्रमांक 36 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पार्षद श्री सुरेश कुरवाड़े, जोनल अधिकारी सुश्री परागी गोयल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

पार्षद श्री कुरवाड़े ने बताया कि वार्ड क्रमांक 36 में 1 करोड़ 88 लाख से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अंतर्गत ग्राम निपानिया में ड्रेनेज लाइन 35 लाख रुपए से, पिपलिया कुमार गांव में ड्रेनेज लाइन 35 लाख रुपए से, अंकुर आगन में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य 15 लाख रुपए से, आईसर शोरूम से एमआर 11 तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य 25 लाख रुपए से, श्री रामकाकड़ में आंगनवाड़ी निर्माण कार्य 8 लाख रुपए से, शुभसंपदा में ड्रेनेज लाइन डालने का कार्य 55 लाख रुपए से तथा स्पेसपार्क में गार्डन का कार्य 15 लाख रुपए से विकास कार्य का भूमिपूजन मंत्री श्री सिलावट द्वारा किया गया।