BJP ने बदले 20 जिलों के प्रभारी

715
Bjp Membership Campaign

BJP ने बदले 20 जिलों के प्रभारी

भोपाल: प्रदेश भाजपा में अब संभागीय स्तर पर कार्यालय व्यवस्था को मजबूत बनाने की तैयारी है। इसके लिए संगठन ने सभी संभागों में कार्यालय मंत्री नियुक्त किए हैं। इसके साथ ही जिला अध्यक्षों के फेरबदल के पहले संगठन ने 20 जिलों के प्रभारियों को बदल दिया है। नए जिला प्रभारी को तत्काल सौंपी गई जिम्मेदारियों का पालन करने के लिए कहा गया है।

भाजपा द्वारा जिन जिलों के जिला प्रभारियों को बदला गया है, उनमें मुरैना, ग्वालियर ग्रामीण, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सिंगरौली, उमरिया, जबलपुर ग्रामीण, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, राजगढ़, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, आगर, देवास, रतलाम और नीमच जिले शामिल हैं। इसके पहले बीजेपी ने सात अक्टूबर को कराए गए जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों के प्रशिक्षण वर्ग के पहले पांच जिला अध्यक्षों को हटाया था। इसमें भिंड, ग्वालियर नगर, अशोकनगर, गुना और कटनी के जिला अध्यक्ष शामिल थे।

सूत्रों का कहना है कि अभी दर्जन भर जिला अध्यक्षों को भी हटाया जा सकता है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।

ये बने संभागीय कार्यालय मंत्री
संगठन ने संभागीय मुख्यालयों में जिन्हें संभागीय कार्यालय मंत्री बनाया है उनमें विष्णु प्रसाद शुक्ला को इंदौर, अनिल शिंदे को उज्जैन, राजेश मिश्रा को जबलपुर, वीरेश पांडेय को रीवा, वीरेंद्र पाठक को सागर और हंस राय को नर्मदापुरम संभाग का कार्यालय मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा अभी ग्वालियर, चंबल, भोपाल, शहडोल के लिए संभागीय कार्यालय मंत्री बनाए जाना शेष है। गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के पहले बीजेपी ने संभागीय प्रभारियों की जिम्मेदारियों को बढ़ावा दिया था। इसके बाद कोर कमेटी की इसी माह हुई बैठक के बाद पांच संभागों के प्रभारी बदले गए थे। अब इनके साथ संभागीय कार्यालय मंत्री भी नियुक्त किए जा रहे हैं।