मंडी में मिली कई अनियमितताएं,कलेक्टर द्वारा भेजे दल ने की जांच,ढाई वर्ष बाद शुरू हुआ कामकाज

मंडी टैक्स की चोरी आई सामने

569

मंडी में मिली कई अनियमितताएं,कलेक्टर द्वारा भेजे दल ने की जांच,ढाई वर्ष बाद शुरू हुआ कामकाज

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी 15 नवंबर : मध्य प्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत के चलते भेजे गए संयुक्त दल की दबिश के उपरांत कल से कृषि उपज मंडी सेंधवा में ढाई वर्ष के बाद नीलामी का कामकाज आरंभ हो गया।

सेंधवा के तहसीलदार मनीष पांडेय ने बताया कि 11 नवंबर को जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा बड़वानी से कृषि उपज मंडी, कृषि विभाग तथा सेंधवा के राजस्व अधिकारियों के दल के माध्यम से कई व्यवसायिक परिसरों पर दबिश दिलवाई गई थी। जांच में कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि व्यवसायिक परिसरों में बड़ी मात्रा में अनाज के अवैध भंडारण और स्टॉक में व्यापक अंतर के पाये जाने के चलते प्रारंभिक तौर पर मंडी टैक्स की चोरी सामने आई है।

WhatsApp Image 2022 11 15 at 8.33.07 AM

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान किसानों से अवैधानिक रूप से अनाज खरीदने के उपरांत बिना अनुज्ञा अनाज के अन्य स्थानों पर परिवहन के मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि बैक डेट में अनुज्ञा जारी होने की आशंका के चलते ई अनुज्ञा पोर्टल को अस्थाई तौर पर बंद करा कर सौदा पत्रक जब्त कर लिए गए थे। साथ ही कुछ व्यवसायियों द्वारा बिना पंजीकरण कराये प्रोसैस्ड अनाज का अवैध रूप से कामकाज भी पाया गया।

उन्होंने कहा कि एक स्थान पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का भी अनाज पाया गया, जिसमें वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि व्यवसायिक परिसरों में अन्य प्रदेश की सिस्टर फर्म के माध्यम से व्यवसाय संचालित पाया गया।

उन्होंने बताया कि पूरे मामले में मंडी कर्मचारियों और व्यवसायियों के बयान भी लिए गए हैं। इसमें पाया गया है कि तुलावटीयों को प्रति क्विंटल 3% पारिश्रमिक की भी हानि हो रही थी।

उन्होंने बताया कि व्यापारियों द्वारा सीधे माल खरीदने के चलते कृषि उपज मंडी सेंधवा में विगत ढाई वर्षों से नीलामी की प्रक्रिया ठप पड़ी थी। जिला कलेक्टर के आदेश के उपरांत कल से मंडी में नीलामी का काम आरंभ करा दिया गया।

उन्होंने बताया कि आज जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित की जा रही है।

उधर जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कई अनियमितताएं सामने आई हैं ।जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।