माधव कॉलेज में बिरसा मुंडा जयंती का कार्यक्रम आयोजित

 _राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने की प्रतिभागिता_ 

655

*माधव कॉलेज में बिरसा मुंडा जयंती का कार्यक्रम आयोजित* 

*उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट* 

शासकीय माधव महाविद्यालय में अवकाश के दिवस भी महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती गरिमामय ढंग से मनाई गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गर्मजोशी से प्रतिभागीता की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. जवाहरलाल बरमेया ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से चुनौती लेते हुए जल, जमीन और जंगल की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।उन्होंने धर्म परिवर्तन के विरोध में अंग्रेजों से संघर्ष किया।उनके जीवित रहते हुए मुंडा जाति के अनुसूचित जनजाति समुदाय ने कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं किया। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डॉ.ममता पवार ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

*यह थे उपस्थित*

डॉ.अंशु भारद्वाज,डॉ.आयुषी सूर्यवंशी,डॉ.शुभम कुम्भारे,डॉ. शुभकामना रक्ताले,डॉ.ज्योति गोयल,मेघा भावसार एवं ऋषभ कोरट,कृष्ण पाल सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

*संचालन तथा आभार*

संचालन डॉ. जफर महमूद ने किया।आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नीरज सारवान ने माना।