राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने शहडोल जा रहे लोगों की बस दुर्घटनाग्रस्त

414

जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश के शहडोल आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे यात्रियों की बस कटनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार जबलपुर से बस शहडोल के लिए रवाना हुई थी. सुबह 10:30 बजे कटनी जिले में बस पलट गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को कटनी जिला अस्पताल और सिहोरा व उमरिया के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. बस में 35 से 40 लोग सवार थे. कटनी जिले के पान उमरिया के पास अचानक मोड़ पर यह बस पलट गई. यात्रियों की चीख पुकार पर सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की.