Mandsaur News – एक करोड़ से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई – चला प्रशासन का बुलडोजर

495

Mandsaur News – एक करोड़ से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई – चला प्रशासन का बुलडोजर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले में चलाए जारहे अतिक्रमण हटाओ अभियान अंतर्गत

मंगलवार को एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की भूमि पर निर्मित पक्के निर्माण पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया ।

मंदसौर तहसीलदार , राजस्व एवं पुलिस बल के दस्ते द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई जो चार घंटे से अधिक चली ।

इस मामले में तहसीलदार मुकेश सोनी ने बताया कि सीतामऊ मार्ग पर ग्राम डिगाव माली की शासकीय भूमि क्षेत्र के बहते नाले पर अतिक्रमण करते हुए कॉलोनाइजर द्वारा हजारों रनिंग फिट एरिया में पक्का सीमेंट कंक्रीट निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया । जांच बाद नोटिस दिया और आज बेदखली की कार्यवाही की है ।

IMG 20221115 WA0062

शासकीय नाला सर्वे नम्बर 370 पर दीवाल खड़ी कर दीगई । इसके प्रभाव से नाले में पानी भी अवरुद्ध होगया ।

तहसीलदार श्री सोनी ने कहा कि प्रशासन माफियाओं , अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चिन्हित कर राजस्व रिकॉर्ड जांच पर आगे भी कार्यवाही जारी रखेगा ।

इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार राहुल डावर , राजश्री ठाकुर एवं पुलिस दल साथ रहा ।

सूत्रों के मुताबिक कॉलोनाइजर द्वारा सीतामऊ सहित अन्य स्थानों पर भी अवैध अतिक्रमण किया गया है । प्रशासन को शिकायतें मिली हैं उन भूमियों की जांच की जारही है ।