लोकायुक्त से दो और एसपी हटाये जा सकते हैं

1473
lokayukt

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस से दो और एसपी का तबादला हो सकता है। हाल ही में उज्जैन और और रीवा के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षकों को हटाया गया है। उनकी जगह पर जिलों से एएसपी रैंक के दो अफसरों को लोकायुक्त में भेजा गया है। अब लोकायुक्त के दो और पुलिस अधीक्षकों की सेवाएं वापस से गृह विभाग को सौंपी जाने वाली है।

सूत्रों की मानी जाए तो लोकायुक्त पुलिस के दो पुलिस अधीक्षक अब भोपाल आना चाहते हैं, इसके चलते वे अब प्रयास कर रहे है कि लोकायुक्त की जगह पर उनकी तैनाती वापस से अपने मूल विभाग में हो। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों पुलिस अधीक्षकों की इच्छा अनुसार उनका तबादला किया जा सकता है।

लोकायुक्त के एक एसपी जल्द ही आईपीएस बनने जा रहे हैं, ऐसे में उनकी पदस्थापना में भी बदलाव किया जाएगा। ऐसा मना जा रहा है कि कुछ दिनों बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंक के तीन अफसर यहां पर पदस्थ किए जाएंगे। तबादलों की फाईल भी लंबे समय से प्रक्रिया में है। इस दौरान भोपाल क्राइम ब्रांच के एएसपी गोपाल धाकड़ और एएसपी विदिशा संजय साहू का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से भेजा गया, जो मान लिया गया, इसलिए इन दोनों अफसरों के आदेश जल्द निकाल दिए गए।