पूर्व सांसद वर्मा का निधन

866

पूर्व सांसद वर्मा का निधन

इंदौर. देवास-शाजापुर क़े पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा का बुधवार शाम निधन हो गया। उनका मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में एक माह से उपचार चल रहा था, जहां आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।

वे पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 17 नवंबर दोपहर 3 बजे इंदौर बाणगंगा स्थित निवास से कुम्हारखाड़ी मुक्तिधाम जाएगी, जहां अंतिम संस्कार होगा।