पुलिस अभिरक्षा से कैदी फरार, मचा हडकंप

पन्ना जिला जेल से पेशी पर अजयगढ़ आया था कैदी

542

पुलिस अभिरक्षा से कैदी फरार, मचा हडकंप

पन्ना: जिला जेल पन्ना से अजयगढ पेशी पर ले जाये जा रहें कैदी केशर सिंह बहेलिया पुलिस अभिरक्षा से अचानक फरार हो गया। जिसके बाद हडकंप मच गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा केशर सिंह बहेलिया को बस मे बैठाकर अजयगढ न्यायालय मे पुलिस जवानो द्वारा पेशी पर लाया गया था उसी दौरान वह अचानक पुलिस को चकमा देकर बस स्टैन्ड से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि केशर सिंह बहेलिया पर पन्ना जिले मे 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था तथा महाराष्ट्र के कोल्हापुर मे 302 हत्या का मामला भी दर्ज है।

अजयगढ़ से अचानक कैदी के फरार हो जाने से हडंकप मचा हुआ है।
वही इस पूरे मामले में एसपी धर्मराज मीना का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अजयगढ़ थाने मे मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही जांच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही।