Centre Appointed Arvind Virmani Full-Time Member Of NITI Aayog: अरविंद विरमानी नीति आयोग के मेंबर नियुक्त

994

Centre Appointed Arvind Virmani Full-Time Member Of NITI Aayog: अरविंद विरमानी नीति आयोग के मेंबर नियुक्त

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सीनियर इकोनॉमिस्ट और भारत के पूर्व चीफ इकोनामिक एडवाइजर अरविंद विरमानी को नीति आयोग का फुल टाइम मेंबर नियुक्त किया है।
बता दें कि नीति आयोग सरकार का महत्वपूर्ण थिंक टैंक है इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। इसमें फिलहाल वीके सारस्वत, रमेश चंद और वीके पॉल मेंबर हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि अरविंद विरमानी नीति आयोग के फुल टाइम मेंबर होंगे और उन्हें उन्हीं शर्तों और सुविधाओं पर नियुक्त किया गया है जो नीति आयोग के एक फुल टाइम मेंबर को प्राप्त होती है।
बता दें कि अरविंद विरमानी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में 2007 से लेकर 2009 तक चीफ इकोनामिक एडवाइजर रहे हैं। बाद में वे इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी रहे हैं। वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टेक्निकल एडवाइजरी कमिटी के मेंबर भी रहे हैं। उन्होंने आर्थिक मामलों को लेकर कई किताबें भी लिखी है।