New Party, New Preparations : ‘वास्तविक भारत पार्टी’ से तीसरा विकल्प बनने की कोशिश!

पार्टी के अध्यक्ष डॉ वरदमूर्ति मिश्र ने लोगों से जुड़ने का आह्वान किया!

822

New Party, New Preparations: ‘वास्तविक भारत पार्टी’ से तीसरा विकल्प बनने की कोशिश!

Bhopal : IAS सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद डॉ वरदमूर्ति मिश्र ने ‘वास्तविक भारत पार्टी’ का गठन किया है। अब वे इस पार्टी को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करना चाहते हैं। उनकी मंशा सभी विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार लड़ाने की है।

आज डॉ वरदमूर्ति मिश्र ने एक बयान जारी करके कहा कि इसी साल 4 अगस्त को मैंने अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद अपनी राजनीतिक गतिविधियों की शुरुआत की। आप सभी मेरा समर्थन कर रहे हैं, सहयोग कर रहे हैं। इस बीच कई जिलों का दौरा करने के दौरान हमने लोगों से बातचीत की। हमने पाया कि शिक्षित, बेरोजगार, छोटे स्तर पर काम करने वाले कर्मचारी, संविदा कर्मी और गरीब लोग सभी वर्ग दोनों राजनीतिक दलों से गहरे निराश हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मेरा प्रयास है कि मैं एक नई पार्टी ‘वास्तविक भारत पार्टी’ के साथ जनता के बीच है। हम आप लोगों के सामने हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमको जनता से जो सहयोग और समर्थन मिला है उसके साथ भविष्य में बहुत कुछ बेहतर कर पाएंगे।

डॉ मिश्र ने कहा कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि लोग लगातार हमसे जुड़ें। हमारे साथियों का स्वरूप बहुत बड़ा है, जिसमें कई इंटेलेक्चुअल है। मेरा विश्वास है कि यदि हम सब मिल जाएं तो हम इन लोगों की वजह बहुत बेहतर व्यवस्था कायम कर सकते हैं।