रंग लाएगी हरदा को मॉडल जिला बनाने की कमल-ऋषि कोशिश …

821

रंग लाएगी हरदा को मॉडल जिला बनाने की कमल-ऋषि कोशिश …

हरदा को एक मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जाएगा।आईआईएम इन्दौर, हरदा जिले के विकास की रणनीति तैयार करने में मदद करेगा। आईआईएम के डायरेक्टर हिमांशु राय व कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार यानि 16 नवंबर 2022 को एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वन मण्डल अधिकारी हरदा अंकित पाण्डे भी मौजूद थे।
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, जिसे देखकर एक सुखद अनुभूति होती है। आखिर प्रयास ही रंग लाते हैं। ट्वीट्स में आगे लिखा है कि हरदा जिले के समग्र विकास के लिये प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं तथा हरदा जिले को एक मॉडल जिले के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। अब इन्दौर का भारतीय प्रबंधन संस्थान भी हरदा जिले के विकास के लिये मार्गदर्शन देकर हरदा जिले को एक मॉडल जिले के रूप में विकसित करने में सहयोग करेगा।
आईआईएम इन्दौर के निदेशक प्रो.हिमाँशु राय ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन हरदा के साथ यह सहयोग आईआईएम इन्दौर द्वारा हरदा जिले की अर्थव्यवस्था,बाजार और जीवन शैली में सुधार के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने  कहा कि समाज को सशक्त बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।इसके लिये हरदा जिले की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और आजीविका के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। आईआईएम इन्दौर, हरदा जिले में स्थानीय बाजार के लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग रणनीति तैयार कर रहा है।
यह ट्वीट्स बता रहे हैं कि हरदा जिले को मॉडल बनाने की दिशा में प्रयास लगातार जारी है। मंत्री कमल पटेल की सोच में रंग भरने का काम सफलतापूर्वक कर रहे हैं कलेक्टर ऋषि गर्ग। प्रयास सभी दिशाओं में पूर्ण समर्पण से किए जा रहे हैं और परिणाम दायक हैं। बानगी देखें तो क्लस्टर क्रेडिट कैंप, जिसमें जिले की 220 ग्राम पंचायतों को 7-8 पंचायतों के क्लस्टर में बांटा गया है। हर क्लस्टर में कैंप लग रहा है, बैंक अफसर मौजूद रहते हैं और सरकारी योजनाओं के तहत हितग्रहियों को लोन के चेक प्रदान करते हैं। पात्र हितग्रहियों को बिना तकलीफ सौ फीसदी समाधान एक जगह। दूसरी बानगी आयुष्मान कार्ड, प्रशासनिक प्रयास ऐसे कि 75 फीसदी कार्ड जारी हो चुके हैं,सौ फीसदी का लक्ष्य जल्दी हासिल करने का प्रयास जारी। तीसरी बानगी जल ज्योतिर्मय अभियान यानि बिजली विभाग, पीएचई क्लस्टर कैंप लगाकर मौके पर ही समस्या का समाधान करते हैं।
चौथी बानगी वसुमता अभियान यानि कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन, सहकारिता और वन विभाग से संबंधित किसानों और हितग्रहियों को क्लस्टर कैंप लगाकर फार्म भरवाने से लेकर लाभ दिलाने का काम एक जगह पूरा हो रहा है। पांचवी बानगी जीवनम् अभियान यानि स्वास्थ्य, एलोपैथी, आयुर्वेद, आयुष सभी विधाओं से हितग्रहियों की सभी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। क्लस्टर आधारित ग्राम चौपाल, जिसमें कलेक्टर खुद शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायतों का निराकरण मौके पर करते हैं। साइबर सखी अभियान यानि बालिकाओं को सायबर अपराधों के बारे में जागरूक करने की पहल, जिसमें कुछ बालिकाएं मास्टर ट्रेनर बनकर जिले की सभी बालिकाओं को जागरूक कर रही है। बानगियों की लंबी श्रंखला है, जो जिला प्रशासन के प्रयासों की सुखद झलक भी है।
मंत्री कमल पटेल जिले में भाषणों में  कहते हैं कि कलेक्टर से लेकर छोटे कर्मचारी-अधिकारी सभी सेवक हैं और मतदाता लोकतंत्र में मालिक है। तो मतदाता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटेगा, बल्कि उसकी सारी समस्याओं का समाधान उसके दरवाजे पर ही मिलना चाहिए। चेतावनी भी देते हैं कि गड़बड़ की, तो किसी को नहीं छोडूंगा। और एक कुशलतम प्रशासक की बानगी हैं  आईएएस अफसर ऋषि गर्ग, जो मंत्री कमल पटेल के मूल भाव पर क्लस्टर इकाई बनाकर हरदा जिले के नागरिकों की समस्याओं का समाधान उनके दरवाजे पर करने की दिशा में अग्रसर हैं। क्लस्टर बेस्ड समस्याओं के समाधान का यह प्रयास हरदा जिले में परिणामों की सफलता की दृष्टि से अपने आप में मॉडल है। और फरवरी 2022 में हरदा जिले में पहुंचे कलेक्टर ऋषि गर्ग की कार्यशैली के कायल अधिकारी-कर्मचारी और आम नागरिक सभी हैं। तो उम्मीद की जा सकती है कि आईआईएम के सुझाव रंग लाएंगे, हरदा मॉडल जिला बनेगा और कृषि मंत्री कमल पटेल का सपना भी पूरा होगा।