12 IPS अफसरों को DIG बनने में आ रही अड़चन दूर करने में लगा PHQ

MHA से वापस आए प्रस्ताव को फिर से तैयार कर रहे अफसर

722
DPC For IPS Promotion:

12 IPS अफसरों को DIG बनने में आ रही अड़चन दूर करने में लगा PHQ

भोपाल
प्रदेश के 12 IPS अफसरों को एक जनवरी को DIG बनाए जाने की अड़चन को दूर करने में इन दिनों पुलिस मुख्यालय के आला अफसर जुटे हुए हैं।
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा गया प्रस्ताव कुछ टिप्पणियों के साथ वापस पुलिस मुख्यालय आ गया है। अब इस प्रस्ताव में सुधार करने की कवायद तेजी से चल रही है।

14 अफसरों का डीआईजी बनना तय
प्रदेश में वर्ष 2009 बैच के IPS अफसरों को एक जनवरी को पदोन्नति मिलना है। ये अफसर DIG बनेंगे, लेकिन इस बैच के सभी अफसरों के DIG बनने में पेंच फंसा हुआ है। प्रदेश में डीआईजी की वर्तमान स्थिति में 12 पद खाली है, जबकि 31 दिसंबर को दो और पद खाली हो जाएंगे। इस तरह प्रदेश में एक जनवरी को वर्ष 2009 बैच के 14 अफसरों का डीआईजी बनना एकदम तय माना जा रहा है।

12 अफसरों का फंसा है पेंच
इस बैच में कुल 26 अफसर हैं। जिनमें से चार अफसर सीधी भर्ती के IPS हैं, जबकि 22 अफसर राज्य पुलिस सेवा से IPS हुए हैं। सीधी भर्ती के चार अफसर और राज्य पुलिस सेवा के शुरू के 10 अफसर DIG बन सकते हैं, लेकिन पद रिक्त नहीं होने के चलते बाकी के एक दर्जन अफसरों का डीआईजी बनने में पेंच फंसा हुआ है।

प्रस्ताव भेजा लेकिन आया वापस
पुलिस मुख्यालय चाहता है कि इस बैच के सभी अफसर DIG बन जाएं। इसके चलते यहां से इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। प्रस्ताव गृह विभाग से होता हुआ केंद्रीय गृह मंत्रालय गया,लेकिन यहां से प्रस्ताव में कुछ खामियां निकाल कर उसे वापस कर दिया गया। यह प्रस्ताव अब वापस पुलिस मुख्यालय आ चुका है। अब यहां के अफसर खामियां दूर कर वापस से 26 अफसरों को डीआईजी बनाए जाने का प्रस्ताव फिर से भेजने की कवायद में हैं।

ये हैं वर्ष 2009 बैच के अफसर
एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, कमांडेंट 6वीं वाहिनी रुडाल्फो अल्वारेस, एसएसपी रेडियो अमित सिंह, डायरेक्टर एफएसएल शशिकांत शुक्ला, एआईजी प्रशासन संतोष सिंह गौर, एसपी सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एआईजी प्रबंध सुनील कुमार पांडे, कमांडेंट फस्ट बटालियन ओमप्रकाश त्रिपाठी, एसपी विदिशा मोनिका शुक्ला, एआईजी एसटीएफ मनोज कुमार सिंह, एसपी कटनी सुनील कुमार जैन, एसपी राजगढ़ अवधेश गोस्वामी, डीसीपी इंदौर महेश चंद्र जैन, कमांडेंट 32वीं वाहिनी सविता सोहाने, कमांडेंट 29 वीं वाहिनी मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसपी दमोह डीआर तेनीवार, कमांडेंट 18वीं वाहिनी अनिता मालवीय, कमांडेंट 9वीं वाहिनी साकेत प्रकाश पांडे, एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एसपी निवाडी टीके विद्यार्थी, एसपी उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एसपी सिंगरोली बिरेंद्र कुमार सिंह, एसपी टीकमगढ़ प्रशांत खरे, कमांडेंट सातवी वाहिनी अतुल सिंह, एसपी हरदा मनीष कुमार अग्रवाल इस बैच के अफसर हैं।