7.47 CR की लागत से 5 गांव के 3137 घरों में नलों के माध्यम से पहुंचेगा पानी— विधायक दिलीप मकवाना
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
जिले के ग्रामीण अंचलों में हर घर जल देने के लिए शुक्रवार को रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत 7.47 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
योजना के माध्यम से रतलाम ग्रामीण के 5 गांवों के 3137 घरों में नल जल योजना के तहत के नलकूप खनन के साथ पानी की टंकी का निर्माण होगा।इसके माध्यम से पानी की पाइप लाइन बिछाकर हर हर घर तक नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
योजना के तहत ग्राम पलसोडी में 2.81 करोड़ की लागत से 1192 घरों में नल कनेक्शन,ईसरथूनी में 1.19 करोड़ की लागत से 470 घरों तक नल कनेक्शन,ग्राम मेवासा में 1.05 करोड़ की लागत से 422 घरों में नल कनेक्शन, ग्राम भदवासा में 1.41 करोड़ की लागत से 600 घरों में नल कनेक्शन कार्य ग्राम नेगड़दा में 99.23 लाख की लागत से 453 घरों में नल कनेक्शन दिए जाने के कार्य किए जाएंगे।नल जल योजना के तहत ग्राम पलसोडी में 26 किमी,ईसरथूनी में 12.5 किमी,मेवासा में 8.45 किमी,भदवासा में 12.9 किमी, नेगडदा में 7.30 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पानी की पाइपलाइन डलेगी।
5 टंकीया भी निर्मित की जाएगी
इसके अतिरिक्त उक्त गांव में क्रमशः150,100,100,150 और 100 किलोलीटर पानी की क्षमता वाली 5 टंकीया भी निर्मित की जाएगी,जिससे नल कनेक्शन धारकों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर यह थे उपस्थित
नल जल योजना के भूमि पूजन के इस अवसर पर पलसोड़ी गांव की प्रथम नागरिक सरपंच सीमा पारगी,इसरथुनी गांव के प्रथम नागरिक नाथूलाल भाबर,मेवासा पंचायत के प्रथम नागरिक राजेंद्र सिंह जी सिसोदिया,भदवासा की प्रथम नागरिक श्रीमती अनिता मकवाना,नैगड़दा के प्रथम नागरिक कारूलाल,उप सरपंच आनंदीलाल भूरा,विधायक दिलीप कुमार मकवाना,जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जयसवाल,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी,सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिंह लुनेरा, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट,किसान मोर्चा जिला महामंत्री कन्हैयालाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार,मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जाट,मंडल अध्यक्ष दिनेश जी धाकड़,वरिष्ठ नेता बाबूलाल जी कर्णधार,जनपद सदस्य मंगला कुंवर,ईसरथूनी पूर्व सरपंच दिलीप सिंह राठौर, पलसोड़ी पूर्व सरपंच विकास पारगी,जनपद सदस्य चेतन, मंडल महामंत्री अशोक धाकड़, नारू डामर,युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष धाकड़,एसडीओ पीएचई सुखराम मईडा सहित पीएचई के अधिकारी,भाजपा कार्यकर्ता एवं पलसोडी,इसरथुनी,मेवासा, भदवासा,नैगड़दा के ग्रामीणजन उपस्थित रहें।