भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

सीरीज के दूसरे टी20 मैच पर भी संकट के बादल

586

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

माउंट माउंगानुई

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है, हालांकि ये बात और है कि पहला मैच हो ही नहीं पाया और बारिश में धुल गया। अब सभी क्रिकेट फैंस की नजर अगले मैच पर है। जो 20 नवंबर को खेला जाएगा। मैच माउंट माउंगानुई में खेला जाना है। पहला मैच रद होने के बाद अब टीम इंडिया जल्द ही नए वेन्यू पर जाएगी और उसके बाद तैयारी में फिर से जुट जाएगी। पहला मैच न हो पाने के कारण भारत और न्यूजीलैंड दोनों के कप्तान काफी निराश दिखे, लेकिन अब उन दोनों की नजरें अगले मैच पर टिक गई हैं। इस बीच पहला मैच रद होने के बाद दूसरे मैच पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ये मैच हो पाएगा या नहीं, इस पर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाना था, लेकिन पहले से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि मैच के दिन बारिश हो सकती है और आशंका सही भी साबित हुई। बारिश इतनी जबरदस्त थी कि टॉस के लिए भी वक्त नहीं मिला और बिना मैच खेले ही खिलाड़ी होटल की ओर लौट गए। अब दूसरे मैच की बात की जाए तो ये मैच 20 नवंबर यानी रविवार को बे ओवल के माउंट माउंटगुई में खेला जाएगा। अगर यहां के मौसम की बात की जाए तो मैच के दिन यानी संडे को यहां 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है। संडे को यहां 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात सामने आ रही है और 84 फीसदी आर्द्रता रहेगी। इस दिन वहां का तापमान अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री तक रह सकता है। यानी अगर मौसम का पूर्वानुमान यहां भी सही साबित होता है तो फिर इस मैच पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं।