Caught The Gang : 85 अवैध देसी कट्टे के साथ नकदी, जेवर बरामद!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : 85 अवैध देसी कट्टों, आठ लाख के जेवरात व नकदी के साथ मनावर पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली। इस संबंध में धार SP आदित्य प्रताप सिंह ने मनावर पुलिस विभाग की प्रशंसा करते हुए बरामद हथियारों के जखीरे के संबंध में जानकारी दी।
SP के साथ DSP देवेंद्र पाटीदार, मनावर SDOP धीरज बब्बर, TI नीरज बिरथरे भी प्रेस वार्ता में शामिल थे। SP ने बताया कि जिले के लिए इतने बड़े अवैध हथियारों की बरामदगी से अवैध हथियारों के निर्माण, विक्रय एवं प्रयोग पर पाबंदी प्रभावी रूप से कारगर सिद्ध होगी। इस कार्रवाई में 79 अवैध देसी कट्टे, 6 देसी पिस्टल, 60 जिंदा कारतूस, दो बाइक के साथ नकबजनी में आठ से नौ लाख रूपए तक के जेवरात व नकदी भी बरामद किए।
जब्तशुदा सामग्री की कीमत करीब 18 लाख रूपए बताई गई है। पकड़े गए बदमाशों में बाकानेर का विनोद सिंह सिकलीगर, खरगोन जिले के गोगावा थाने का दीपक सिंह के अलावा इनके गिरोह में शामिल फरार पवित्र सिंह व राहुल सिंह भी शामिल थे। पूछताछ में इन्होंने क्षेत्र में की गई तीन बड़ी वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया। सभी बदमाश चाबी बनाने व ताला खोलने में पारंगत होकर रात के समय बाइक से सूने घरों को निशाना बनाते थे।
उक्त कार्रवाई में बदमाषों को पकड़ने में टीआई नीरज बिरथरे, बाकानेर चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव, सिंघाना चौकी प्रभारी गुलाबसिंह भयड़िया, उपनिरीक्षक नीरज कोचले, त्रिलोकसिंह बैस, जितेंद्र बघेल, निसार मकरानी आदि का सराहनीय योगदान रहा।