Breaking : राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार!
Indore : राहुल गांधी को बम से उड़ाने और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को गोली मारने की धमकी देने वाले को एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि यह युवक कौन है और उसे कहां से गिरफ्तार किया गया। यह भी पता नहीं चला कि इस हरकत के पीछे उसका मकसद क्या था!
यह पत्र कल शाम को टावर चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान पर पोस्ट से मिला था। उन्होंने पत्र पुलिस को सौंपकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। इस चिट्ठी में राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को मारने की धमकी दी गई। पुलिस को बरगलाने के लिए इसमें पत्र भेजने वाले की जगह रतलाम शहर के भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा था।
पत्र के पीछे करनाल के एक युवक का मतदाता परिचय पत्र और चार मोबाइल नंबर भी लिखे थे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए क्राइम ब्रांच, इंटेलिजेंस और साइबर टीम को जांच में लगाया। जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा उसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई। लेकिन, यह जरूर पता चला कि चिट्ठी लिखने वाला युवक अन्नपूर्णा इलाके में रहता है। उसी ने मिठाई की दुकान पर पत्र भेजा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पत्र की लिखावट के साथ उसकी लिखावट का मिलान किया जा रहा है। पुलिस उन चार फोन नंबरों की भी जांच कर रही है, जो पत्र के पीछे की तरफ लिखे गए थे।