VIP Number : ढाई लाख में बिका इस बार 0001 नंबर! 

नंबरों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने से यह स्थिति बनी! 

772

VIP Number : ढाई लाख में बिका इस बार 0001 नंबर! 

Indore : आरटीओ में वाहनों के वीआईपी नंबरों को बेस प्राइस पर खरीदने वालों ने इस बार कम बोली लगाई। इसके चलते कई नंबर नीलाम हुए बगैर ही रह गए। शुक्रवार को 0001 नंबर ढाई लाख में बिका। यह नंबर भोपाल के किसी अंशुल गुप्ता ने खरीदा है। नंबरों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने से उक्त स्थिति निर्मित हुई।

गुरुवार को आरटीओ ने 800 वीआईपी नंबर बोली के लिए रखे थे, जिन्हें खरीदने के लिए 46 आवेदन ही आए। शहर में कई वाहन चालक और मालिक ऐसे हैं, जो वीआईपी नंबरों को महंगे दाम में खरीदते हैं। आरटीओ माह में दो बार वीआईपी नंबर 0001, 0011, 9999, 7777, 0077, 5555 आदि को बेस प्राइस पर नीलाम करता है।

इन नंबरों को खरीदने के लिए सैकड़ों वाहन मालिक बोली लगाते हैं, जिनकी बोली अधिक होती है, उन्हें नंबर अलाॅट किया जाता है। परिवहन मंत्रालय ने वीआईपी नंबरों की नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। इससे प्रदेशभर से कोई भी वाहन मालिक आवेदन कर नंबर प्राप्त कर सकता है। यही कारण है कि इस बार आरटीओ को न्यूनतम आवेदन से संतुष्ट होना पड़ा।