Aamir Khan’s Daughter Ira Engagement: आमिर खान की बेटी की नूपुर शेखर के साथ सगाई

1751

आमिर खान की बेटी की नूपुर शेखर के साथ सगाई

मुंबई: जाने-माने अभिनेता आमिर खान की बेटी आईरा ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शेखर के साथ कल मुंबई में आयोजित एक समारोह में सगाई कर ली। इस समारोह में आमिर खान, किरण राव, रीना दत्ता,आमिर के भांजे इमरान खान और पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों ने भाग लिया।
बता दें कि शेखर सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने कुछ माह पहले एक साइकलिंग इवेंट में इटली में आयरा को प्रपोज किया था। ये दोनों पिछले कई दिनों से डेटिंग कर रहे थे।