कार से 20 किलो 300 ग्राम गांजे की डिलीवरी देने जा रहे तीन आरोपी पकड़ाए

अवैध मादक पदार्थ नियंत्रण के तहत क्राइम टीम की प्रभावी कार्यवाही

463

कार से 20 किलो 300 ग्राम गांजे की डिलीवरी देने जा रहे तीन आरोपी पकड़ाए

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन । मुखबिर से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और जीवाजीगंज थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऋणमुक्तेश्वर महादेव मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार को घेराबंदी कर रोका एवं 20 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, एवम् कार को भी जप्त किया है ।

WhatsApp Image 2022 11 19 at 3.56.57 PM 1
नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी आशीष आनंद, सीएसपी क्राईम ब्रांच मीणा, सीएसपी जीवाजीगंज सचिन परते व क्राइम टीम और जीवाजीगंज थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऋणमुक्तेश्वर महादेव मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार को घेराबंदी कर रोका और कार सवार तीन युवक सोनू उर्फ दुर्गेश पिता राजेंद्र सावन 38 साल निवासी सुदामा नगर, अभिषेक पिता शांतिलाल निवासी बदनावर, दीपक पिता राम सिंह निवासी एरोड्रम रोड़ इंदौर से पूछताछ कर तलाशी ली गई। इस दौरान कार के पिछले हिस्से में रखा मादक पदार्थ गांजा पुलिस ने बरामद किया गया। पकड़े गए गांजे का कुल वजन 20 किलो 300 ग्राम, व कीमत 3 लाख रुपए, जब्त कार कीमती 4 लाख रुपए कुल मश्रुका 7 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थों से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

WhatsApp Image 2022 11 19 at 3.56.57 PM
इस पुरी कार्रवाई में जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल, स.उ.नि तंवर सिंह, प्र.आर. हरिसिंह, प्र.आर. रविन्द्र, आरक्षक श्याम, मनीष, सुनील, दीपक, क्राइम टीम उपनिरीक्षक संजय यादव उप निरीक्षक प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक रुपेश, कुलदीप, कृपाशंकर, आरक्षक अंकित चौहान, कपिल, बलराम, अनीश जितेंद्र और सैनिक सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।