Arun Goel Is Now Election Commissioner: IAS से VRS लेने के 24 घंटे में इलेक्शन कमिश्नर बने अरुण गोयल
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से कल VRS लेने वाले अधिकारी अरुण गोयल को आज इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त कर दिया है।
गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के अधिकारी रहे हैं। बता दें कि इलेक्शन कमिश्नर का पद पिछले 15 मई से, जब इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण किया था,खाली था।
गोयल केंद्र सरकार में हैवी इंडस्ट्रीज मंत्रालय के सेक्रेटरी थे और उन्होंने कल ही VRS का आवेदन दिया था और सरकार ने उसे तुरंत मंजूर उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश केडर के 1991 बेच के आईएएस अधिकारी कामरान रिजवी को हैवी इंडस्ट्रीज मंत्रालय का सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया था।
गोयल आगामी 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे लेकिन उन्होंने डेढ़ माह पहले ही VRS ले लिया।
बता दे कि गोयल हैवी इंडस्ट्रीज सेक्रेटरी के पहले सेक्रेटरी कल्चर भी रहे हैं। उन्होंने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन पद पर भी कार्य किया है।