Asaram’s Bail Petition Rejected: आसाराम को SC से झटका, जमानत याचिका खारिज

1048
Asaram's Bail

Asaram’s Bail Petition Rejected: आसाराम को SC से झटका, जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली: आसाराम के जेल से बाहर आने की उम्मीदों को एक और झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. आसाराम अपने ही कुल की नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आसाराम के खिलाफ गुजरात में रेप के एक मामले की ट्रायल चल रही है. ट्रायल को देखते हुए आसाराम को जमानत नहीं दी जा सकती है. अब जमानत याचिका पर जनवरी में फिर से सुनवाई होगी.

सेंट्रल जेल में आसाराम पिछले 9 वर्षों से कैद हैं. बाहर आने के लिए कई हथकंडे आजमा चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट में याचिका पेश कर आसाराम की बढ़ती उम्र और कई बीमारियों का हवाला देकर जमानत देने की गुहार लगाई गई थी. आसाराम का कहना है कि गंभीर बीमारियों का जेल में रहते इलाज संभव नहीं है. साथ ही कहा गया कि आसाराम से जुड़े मामले की ट्रायल बहुत लंबी हो रही है और जल्द पूरी होने के आसार भी जर नहीं आ रहे हैं. लिहाजा इन परिस्थितियों पर विचार करते हुए आसाराम को जमानत पर छोड़ा जाए.