कव्हरेज करने जा रहे पत्रकार पर हमले का वीडियो हुआ वायरल
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन निवासी पत्रकार इंद्रेश सूर्यवंशी के साथ बदमाशों द्वारा बीते शनिवार को तराना में लुट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था | इंद्रेश सूर्यवंशी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विशेष कवरेज के लिए उज्जैन से कार द्वारा तराना जा रहे थे | तराना पहुँचने पर अज्ञात बाइक सवार ने जानबूझकर कार के आगे बाइक टकराई | जब पत्रकार ने कार से उतरकर बाइक टकराने से कार की स्थिति देखी तो अज्ञात साथी बदमाशो ने गालियाँ देते हुए लुट की घटना को अंजाम दे दिया और जेब में रखे रुपए छीन लिए | जब मीडियाकर्मी इंद्रेश ने प्रतिकार किया तो बदमाशो ने इंद्रेश को सडक की दूसरी और ले जाकर लाठी और लात घूंसों से पिटाई कर दी | राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | जब मामले की रिपोर्ट करने इंद्रेश थाना तराना पहुंचे तो हेड कांस्टेबल महेंद्र चौधरी द्वारा ना तो उनका मेडिकल कराया और ना ही उचित कार्यवाही की | जब एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल को इस घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने हेड कांस्टेबल को लाइन अटेच कर दिया | इसके साथ ही लुट व मारपीट की धारा में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू करवाई है | हालांकी सोमवार रात्रि तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर थे |