Cabinet Meeting Today: कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज दोपहर 12:30 बजे एमपी कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट में आज प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार रीडेवलपमेंट पॉलिसी 2022 के प्रावधानों का अनुमोदन किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश में निजी जमीनों पर बनी पुरानी बहुमंजिला इमारतों को तोड़ने पर सरकार इंसेंटिव देगी। इसमें लोगों को पुराने फ्लैट के एवज में नया फ्लैट मुफ्त में मिल सकेगा।
इससे शहरी क्षेत्रों में आवासीय कॉम्प्लेक्स को तोड़कर नई बहुमंजिला इमारत बनाने को प्रोत्साहन मिलेगा। यह व्यवस्था निजी विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित कालोनियों में भी लागू होगी।
प्रदेश में स्वास्थ्य से सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार 226 पुराने अस्पतालों को सुधारने के लिए नए अस्पताल भी बनाएगी। इस पर 1093 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें 802 करोड रुपए भवन, 10 करोड़ पर फर्नीचर और बाकी राशि उपकरणों पर खर्च की जाएगी। कैबिनेट में आज यह प्रस्ताव भी लाया जाएगा।
इसके अलावा भारतमाला परियोजना में इंदौर के समीप एम एम एल पी की स्थापना, केंद्र द्वारा तय लक्ष्य से अधिक उपार्जित ग्रीष्मकालीन मूंग का विक्रय, ओबीसी के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में स्वरोजगार उपलब्ध कराने छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना के लिए पुनरीक्षित स्वीकृति, साइबर सुरक्षा और आपातकालीन घटना के बचाव के लिए राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का गठन।