Jan Sunwai : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट को छात्रा की फीस तत्काल वापस करने के निर्देश दिए!

नए कलेक्टर की पहली जनसुनवाई में उनकी शैली दिखाई दी 

745

Jan Sunwai : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट को छात्रा की फीस तत्काल वापस करने के निर्देश दिए!

Indore : नवागत कलेक्टर इलैया राजा टी की उपस्थिति की पहली जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया। नए कलेक्टर की पहली जन सुनवाई में उनकी काम करने की शैली दिखाई दी। कई मामलों में उन्होंने तत्काल फोन पर कार्रवाई की और निर्देश दिए।

जन सुनवाई में आई एक छात्रा श्रेया शुक्ला ने कलेक्टर को बताया कि उसने प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन लिया था। अब उसका एडमिशन आईएमएस में हो गया है। प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा उसकी फीस वापस नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने हाथों-हाथ मोबाइल पर प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संचालक से चर्चा की और निर्देश दिए कि इस संबंध में यूजीसी के द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने फीस वापसी के संबंध में आयुक्त उच्च शिक्षा कर्मवीर शर्मा से भी मोबाइल पर चर्चा की।

कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई उनकी पहली प्राथमिकता है। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित हल हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनों को गंभीरता से लें और उनका सहानुभूतिपूर्वक सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर जनसुनवाई की व्यवस्थाओं को आवेदकों के अनुकूल बनाया गया। आवेदकों के बैठने की व्यवस्था की गई। उन्हें कतारबद्ध करने की व्यवस्था की गई। साथ ही दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की।

जनसुनवाई में लगभग 250 आवेदकों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को बताई। ऐसी समस्याएं जो मौके पर निराकृत नहीं हुई, उनके निराकरण के लिए समय-सीमा तय की गई। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना। जरूरत पड़ने पर उन्हें अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को बुलाकर हाथों-हाथ समस्याओं के निराकरण के संबंध में मार्गदर्शन दिया।