भाजपा के लिए रैगांव बना प्रतिष्ठा का प्रश्न, रोज पहुंच रहे स्टार प्रचारक

554
Prithvipur Assembly

भोपाल:पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई रैगांव विधानसभा सीट भाजपा के कब्जे में वापस लाने के लिए बीजेपी को तगड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। यहां कांग्रेस भाजपा के मुकाबले में नहीं है लेकिन जनता का मूड पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में नहीं है। इसलिए पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में रोज एक स्टार प्रचारक की सभा करानी पड़ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर लगातार तीन दिन तक सभाएं करने वाले हैं। इसके बाद भी 28 अक्टूबर तक यहां वरिष्ठ नेताओं की चुनावी सभाएँ चलने वाली हैं।

मुख्यमंत्री चौहान कल रैगांव में तीन चुनावी सभाएं सितपुरा, महतैन, श्रीनगर में करके लौटे हैं और आज प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना से रैगांव में चुनावी सभा के लिए पहुंचे हैं। शर्मा शिवराजपुर में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क करेंगे और इशके बाद सिंहपुर, चोरबरी, करसरा, सोहावल, भुमकहर, भैंसवार में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं की। उधर केंद्रीय मंत्री तोमर 22 एवं 23 अक्टूबर को सतना जिले के रैगांव विधानसभा प्रवास पर रहेंगे। तोमर कल भाजपा कार्यालय सतना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। फिर कोठी में आयोजित किसान सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। तोमर 23 अक्टूबर को कतकोन और फिर सिंहपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

फिर होगा सीएम चौहान का दौरा, आज खंडवा में हैं चौहान
सीएम शिवराज का रैगांव विधानसभा सीट पर दौरा अभी आगे भी होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार अगले सात दिन में सीएम चौहान के तीन दिनी दौरे यहां का माहौल भाजपा के पक्ष में करने के लिए हो सकते हैं। सीएम 8 अक्टूबर के बाद 11 दिनों में यहां चार बार चुनावी दौरे पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर भी यहां स्टार प्रचारक नेताओं के दौरे तय किए जा रहे हैं। सीएम चौहान आज पन्ना से सीधे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के पंधाना विधानसभा के सिंगोट, छैगांव में चुनावी सभा के लिए पहुंचे। इसके बाद वे बड़वाह विधानसभा के सनावद, बड़वाह में चुनावी सभा और जनसंपर्क के लिए पहुंचेंगे।