Missing Farmer’s Field : किसान की भूमि पावती में दर्ज, पर मौके पर गायब!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) किसान की कृषि भूमि पावती में तो दर्ज है, लेकिन मौके पर भूमि नहीं मिल रही! ग्राम जलखेड़ा में एक किसान की कृषि भूमि पावती में खसरा नंबर सहित दर्ज है, लेकिन मौके पर उक्त जमीन नहीं पाई गई।
परेशान किसान ने अपनी कृषि भूमि के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जलखेड़ा के किसान गोपाल पिता कालू की कृषि भूमि का पावती में खसरा 300/01 रकबा नंबर 1.568 दर्ज है। जबकि, मौके पर जमीन नहीं बताई जा रही। पटवारियों द्वारा कृषि भूमि के जो नक्शे बनाए जाते है, उसी में यह गड़बड़ी हुई है।
कई आदिवासी किसानों की भूमि पर अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया है। मांग की गई कि उन्हें पावती व नक्शे से मिलान कर तथा जांच करा कर आदिवासियों को सौंपी जाए। उक्त किसान के जमीन की पहले भी तीन बार जांच हुई। लेकिन, तीनों बार अलग-अलग प्रकार के नक्शे बनाए गए है। इसका न तो किसान को पता है कि उसकी जमीन कहा है और न पटवारी को कोई जानकारी है कि उसकी जमीन कहा है! ‘जयस’ नेता ने इस गुम हुई जमीन को शीघ्र ढूँढकर किसान को सौंपा जाए।