Gehlot’s Attack : पायलट गद्दार, CM कैसे बन सकता है, उसके पास 10 विधायक भी नहीं!

अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू में सचिन पायलट पर सीधा हमला किया!

1242

Gehlot’s Attack : पायलट गद्दार, CM कैसे बन सकता है, उसके पास 10 विधायक भी नहीं!

Jaipur : राजस्थान की राजनीति में फिर उबाल आ गया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राज्य में प्रवेश से पहले कांग्रेस में फिर खींचतान दिखाई देने लगी। CM अशोक गहलोत ने अपने प्रतिद्वंदी सचिन पायलट पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पायलट को कैसे CM बन सकते हैं। जिसके पास 10 MLA नहीं हैं, जिसने ​​बगावत की हो, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार करेंगे!

अशोक गहलोत ने कहा कि जिसके कारण हम 34 दिन होटल में बैठे रहे और ये सरकार गिरा रहे थे! उसमें अमित शाह और धर्मेन्द्र प्रधान भी शामिल थे। गहलोत ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं। पायलट को स्वीकार नहीं करने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो आदमी गद्दारी कर चुका है, उसे हमारे MLA और मैंने खुद भुगता है। 34 दिन तक होटलों में रहे हैं, उनको वे कैसे स्वीकार करेंगे!

हाईकमान से कोई संकेत नहीं
CM रहने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि आज तो मैं ही हूं। हाईकमान की तरफ से इशारे के सवाल पर कहा कि हाईकमान के इशारे की छोड़ो, मुझे तो कोई इंडिकेशन नहीं है। मैं हाईकमान के साथ हूं। पायलट को कोई स्वीकार ही नहीं करेगा।

गहलोत ने कहा कि हाईकमान राजस्थान के साथ न्याय करेगा। अजय माकन और हाईकमान को अपनी फीलिंग बता चुका हूं। राजस्थान में सरकार का फिर आना जरूरी है। मैं तीन बार CM रह चुका। मेरे लिए CM रहना जरूरी नहीं है। आप सर्वे करवा लीजिए कि मेरे मुख्यमंत्री रहने से सरकार आ सकती है, तो मुझे रखिए। अगर दूसरे चेहरे से सरकार आ सकती है तो उसे बनाइए।

मंत्री बनने के लिए पायलट ने मुझे कहा
सचिन पायलट के साथ झगड़े के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जब 2009 में लोकसभा चुनाव में राजस्थान से 20 सांसद कांग्रेस के जीते, तो मुझे दिल्ली बुलाया गया। जब वर्किंग कमेटी की बैठक हुई तो राजस्थान से मंत्री बनाने के बारे में मुझसे पूछा गया। सचिन पायलट को जानकारी है, मैंने पायलट को केंद्र में मंत्री बनाने की सिफारिश की थी।