महिला विधायक की तबीयत बिगड़ी, बड़ौदा रेफर

723
Katni Mayor

महिला विधायक की तबीयत बिगड़ी, बड़ौदा रेफर

भोपाल: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले अलीराजपुर में जोबट विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक सुलोचना रावत की तबीयत आज शाम अचानक बिगड़ गई। जहां पहले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ ले जाया गया जहां हालत को देखते हुए उन्हें पास ही गुजरात राज्य में दाहोद रेफर किया गया। दाहोद में जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया है इसके बाद वहां प्राथमिक उपचार के बाद विधायक को बड़ौदा रेफर किया गया है। इसी बीच अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेता भी दाहोद पहुंच गए थे।

यह भी पता चला है कि सुलोचना की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी डी शर्मा अपने दौरे के बीच रास्ते से बड़ौदा के लिए रवाना हो गए हैं।