lokayukt Trap: रेवेन्यू इंस्पेक्टर को 20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा – लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

929

रेवेन्यू इंस्पेक्टर को 20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा –
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

भोपाल । ग्राम निवासी बृजेश चोकसे ने अपनी कृषि भूमि के सीमांकन आवेदन राजस्व विभाग में दिया , कई दिनों की टालमटोल के बाद रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने रिश्वत राशि की मांग करते हुए कार्य करना तय किया ।

आवेदक श्री चौकसे निवासी श्रीजी टावर, अशोका गार्डन भोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को दि. 21/11/2022 को लिखित शिकायत की गई कि उसकी ग्राम सुआ खेड़ी थाना सांची जिला रायसेन में 24 एकड़ कृषि भूमि है जो उसके और छोटे भाई और पिता के नाम से है जिसके सीमांकन के लिए आवेदक जब दीवानगंज राजस्व मंडल के राजस्व निरीक्षक सैयद अली से मिला तो 24 एकड़ के प्रति एकड़ 2000 के हिसाब से 48000 रुपए रिश्वत की मांग की।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाई गई ।
आवेदक के आग्रह पर आरोपी राजस्व निरीक्षक आधी रकम लेने को राजी हो गया । दि. 24/11/2022 को जमीन का सीमांकन करना तय हुआ ।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में 10 सदस्यीय ट्रैप दल द्वारा शाम को ग्राम सुआखेड़ी में आवेदक की कृषि भूमि पर सीमांकन कार्य के बदले में आवेदक से 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए आरोपी राजस्व निरीक्षक सैयद कोशर अली रा. नि. मंडल सांची को रंगे हाथों पकड़ा गया और रिश्वत राशि बरामद की गई है । मौके की कार्यवाही जारी है।

लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज़ किया है । दोनों पक्षों के बयान भी लिए ।