Mandsaur News – पुलिस जनसुनवाई केन्द्र लोकार्पित

560

Mandsaur News – पुलिस जनसुनवाई केन्द्र लोकार्पित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला मुख्यालय पर नई आबादी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर में जनसुनवाई हेतु विधायक निधि से स्वीकृत नवश्रृंगारित जनसुनवाई कक्ष का लोकार्पण गुरुवार शाम हुआ ।
कार्यक्रम विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया के कर कमलों एवम अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंदसौर श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

WhatsApp Image 2022 11 24 at 8.44.54 PM
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि देश भक्ति और जनसेवा पुलिस का मुख्य ध्येय है , जिले भर के पीड़ित शोषित अपनी गुहार लेकर सबसे पहले पुलिस के पास ही पहुंचता है , दूर दराज से आये लोगों को सुनवाई के साथ सुविधा भी मिले यह कोशिश होना चाहिए ।

WhatsApp Image 2022 11 24 at 8.44.25 PM

पुलिस जनसुनवाई केंद्र के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये की राशि जारी की गई इसके माध्यम से यह केंद्र विकसित होकर तैयार हुआ है

इस अवसर पर कलेक्टर मंदसौर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजनिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम
जिला शांति समिति सदस्य, पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवम पत्रकार गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शहर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी ने किया ।